रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) भारतीय सशस्...
wikipedia - 08 Nov 2020रक्षा प्रमुख या चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पेशेवर त्रि-सेवा प्रमुख और भारत सरकार के वरिष्ठतम वर्दीधारी सैन्य सलाहकार हैं। २४ दिसम्बर २०१९ को भारत की सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) ने इस पद के सृजन की घोषणा की तथा जनरल बिपिन रावत को १ जनवरी २०२० को भारत का प्रथम रक्षा प्रमुख बनाया गया।