कॉमन विधि के सन्दर्भ में रिट (writ) या प्रादेश या समा...
wikipedia - 13 Feb 2021कॉमन विधि के सन्दर्भ में रिट (writ) या प्रादेश या समादेश का अर्थ प्रशासनिक या न्यायिक अधिकार से युक्त किसी संस्था द्वारा दिया गया औपचारिक आदेश है। आधुनिक उपयोग में, प्रायः ऐसी संस्था न्यायालय होती है। वारण्ट, परमाधिकार रिट (prerogative writs) तथा सपीना (subpoenas/न्यायालय-उपस्थिति आदेश) आदि कुछ प्रमुख रिट हैं किन्तु इनके अतिरिक्त भी बहुत से रिट और हैं|\