किसन बाबूराव हजारे (जन्म : १५ जून १९३७) एक भारतीय समाजसेवी...
wikipedia - 30 Jan 2021किसन बाबूराव हजारे (जन्म : १५ जून १९३७) एक भारतीय समाजसेवी हैं। अधिकांश लोग उन्हें अण्णा हजारे के नाम से जानते हैं। सन् १९९२ में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। सूचना के अधिकार के लिये कार्य करने वालों में वे प्रमुख थे।[कृपया उद्धरण जोड़ें] जन लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिये अण्णा ने १६ अगस्त २०११ से आमरण अनशन आरम्भ किया था।